RRB Group C एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा 2018 : दिवाली से पहले घोषित हो सकता है परिणाम
Railway Recruitment Board (RRB) इस साल दिवाली से पहले ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों को उनका परिणाम 5 नवंबर को मिल सकता है। बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है, लेकिन घोषणा के बाद त्रुटि मुक्त रहे इसलिए इसकी फिर से जांच की जाएगी। हालांकि, पहली रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम 31 अक्टूबर, 2018 को घोषित किया किया जाएगा। इस तरह देख सकेंगे अंक -आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें। -नया पेज खुलने पर 'RRB Group C ALP, Technician Results 2018' लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें। -अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉगिन करें (रोल नंबर और जन्म तिथि) -रोल नंबर की पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगी -पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। rrb B Group C Exam 2018 परिणाम घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें एएलपी और टेक्नीशियन पदों के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल होना पड़ेगा। दूसरे चरण की CBT में सफल उम्मीदवारों को उसके बाद कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT) में शामिल होना होगा। च...