ऐेसे बन सकते हैं बूमरैंग एम्प्लॉइ
बूमरैंग एम्प्लॉइज उन्हें कहा जाता है, जो उसी कंपनी में वापस काम करने आते हैं, जहां वे पहले काम कर चुके होते हैं। ये एम्प्लॉइज कंपनी के तौर-तरीकों को अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए कंपनी इन्हें प्राथमिकता से जॉब देती है। जानते हैं कि बूमरैंग एम्प्लॉई के तौर पर प्रोफेशनल मोर्चे पर किस तरह से मजबूत बना जा सकता है। ट्रांसफॉर्मेशन को ट्रैक करें जब आप कंपनी दुबारा ज्वॉइन करें तो कलीग्स से मिलें। पता करें कि कंपनी में क्या-क्या बदलाव हो चुके हैं। इससे आपको जानकारी मिलेगी और आपके कनेक्शन्स मजबूत होंगे। साथ ही सब लोगों तक मैसेज जाएगा कि आप वर्कप्लेस पर एक बार फिर सीरियसली काम में रुचि ले रहे हैं। अनुभव पता करें आपको कंपनी में पुराने कलीग्स से मिलना चाहिए और उनके अनुभवों को नोट करना चाहिए। ये भविष्य में आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्हें भी अपने अनुभव जरूर शेयर करने चाहिए। दूसरों के अनुभव से सीखने वाला इंसान ही जीवन में सफल होता है। तुलना न करें आपको अपने पुराने और मौजूदा संस्थानों के बीच में तुलना नहीं करनी चाहिए। दोनों ही संस्थानों के प्रति सम्मान दिखाने से आपकी छवि में भी सु...