GPSC Motor Vehicle Inspector Final Answer Key 2021 जारी, यहां से करें चेक
GPSC Motor Vehicle Inspector Final Answer Key 2021 : गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने GPSC MVI 2021 परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे फाइनल आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए डाइरेक्ट लिंक पत्रिका डॉट कॉम के पेज पर भी दिया गया है। Click Here For Check GPSC MVI Final Answer Key GPSC मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व में ही जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों द्वारा गलत प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवाने के बाद आयोग ने प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद संशोधित फाइनल आंसर की अपलोड की है। GPSC Motor Vehicle Inspector 2021 Result गुजरात लोक सेवा आयोग जल्द ही GPSC MVI Recruitment 2021 के रिजल्ट की घोषणा करेगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा...