पुरूषाें व महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के 3638 पदाें पर सीधी भर्ती, कैसे हाेगा आवेदन, यहां देखें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्राेन्नति बोर्ड ( UPPBRB ) ने उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरूषाें व महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के 3638 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन की समय सारिणी जल्द ही बाेर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध करार्इ जाएगी।

upprpb 2018 - उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में रिक्त पदाें का विवरणः
जेल वार्डर - 3638 पद

पुरूष - 3012 पद
महिला - 626 पद

वेतनमान :

जेल वार्डर के पदाें पर चयनित अभ्यर्थी को मैट्रिक्स लेबल - 3, रूपए 21,700 - 69,100/- का वेतनमान दिया जाएगा।

Uttar Pradesh Police Jail warder के पदाें के लिए शैक्षणिक योग्यताः
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

up police direct recruitment 2018 आयु सीमाः
- पुरूष अभ्यर्थी दिनांक 01 जुलार्इ 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो आैर 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो यानि आवेदक का जन्म 02 जुलार्इ 1996 से पहले आैर 01 जुलार्इ 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।

- महिला अभ्यर्थी दिनांक 01 जुलार्इ 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो आैर 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो यानि आवेदक का जन्म 02 जुलार्इ 1993 से पहले आैर 01 जुलार्इ 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।

परन्तु यह है कि उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरूषाें के लिए जेल वार्डर एवं महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के पदाें पर सीधी भर्ती - 2016 की चयन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्गत विज्ञप्ति संख्या- पीआरपीबी-एक-1 ( कारा०वि० )/2016 एवं सीमा से अधिक आयु के ( आेवरएज ) हो गए हैं, उनको इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में उस सीमा तक छूट प्रदान की जाएगी, जो उनकी अर्हता के लिए अपेक्षित हाे।

up jail warder recruitment 2018 पर चयन प्रक्रियाः

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल आैर दस्तावेज जांच के आधार पर की जाएगी।

upprpb 2018 Jail warder के पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन की समय सारिणी जल्द ही बाेर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध करार्इ जाएगी।

आवेदन शुल्कः

जेल वार्डर पदाें पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न माध्यमों से किया जा सकता है :- आॅनलाइन - डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान या आॅफलाइन र्इ चालन का उपयोग करके।

Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board Notification
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्राेन्नति बोर्ड (PRPB ) द्वारा उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरूषाें व महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के 3638 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qh9Kob

Comments

Popular posts from this blog

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

SSC MTS Tier -1 Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट 5 नवंबर को होंगे जारी, यहां पढ़ें

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स