Karnataka KSEEB SSLC 10th का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Karnataka KSEEB SSLC 10th result 2019: कर्नाटक बोर्ड ने आज SSLC परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार की परीक्षा में 73.9 प्रतिशत छात्र - छात्राएं पास हुए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार Secondary Education Examination Board (KSEEB) की परीक्षा 21 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी तथा इस परीक्षा में 8.41 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। सबसे ज्यादा छात्र बैंगलुरू में तथा सबसे कम कुर्ग जिले में रजिस्टर किए गए थे। इनमें से लगभग 4600 छात्र विकलांग थे।

Karnataka KSEEB SSLC 10th का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। रिचैकिंग के इच्छुक छात्र अपनी कॉपी की रिचैकिंग के लिए फॉर्म भर सकेंगे। एक या अधिक सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

ऐसे करें रिजल्ट चैक
Step 1 - अपना रिजल्ट चैक करने के लिए कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in ओपन करें।
Step 2 - यहां होम पेज पर ही Karnataka Secondary Education Examination Board SSLC Results announced का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 - क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डाल कर सब्मिट पर क्लिक करना है। इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PBWATp

Comments

Popular posts from this blog

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

SSC MTS Tier -1 Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट 5 नवंबर को होंगे जारी, यहां पढ़ें

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स