DGR Recruitment 2020 : डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नेस रिफॉर्म्स, पंजाब ने मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट dgrpg.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर आदि के पदों पर विभिन्न सरकारी विभागों में कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 तय की गई है। Click Here For Download Official Notification रिक्तियों का विवरण सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) – 2 पद सिस्टम मैनेजर (SM) – 19 पद असिस्टेंट मैनेजर (AM) – 57 पद टेक्निकल असिस्टेंट (TA) – 244 पद वेतनमान सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) – 1,25,000 रुपए सिस्टम मैनेजर (SM) – 85,000 रुपए असिस्टेंट मैनेजर (AM) – 55,000 रुपए टेक्निकल असिस्टेंट (TA) – 35,000 रुपए Read More: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन चयन प्रक्रिया डीजीआर मैनेजर के विभिन्न पदों ...
Good information about the blog. RPSC-ACF Best Online Classes and Test Series in Jaipur, Rajasthan. This RPSC ACF Test Series are designed by keeping in mind the latest syllabus demand of ACF Exam.
ReplyDelete