NEET UG Counselling 2022 : राउंड 2 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट आज, ऐसे करें चेक

NEET UG Round 2 Counselling Result 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 14 नवंबर को नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी करेगी। जो उम्मीदवार नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग के लिए सेकेंड राउंड के लिए आवेदन किया हो, वे सभी परिणाम जारी होने के बाद सीट अलॉटमेंट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

पहले 11 नवंबर को आने वाला था परिणाम


NEET UG काउंसलिंग के दूसरे दौर में सीट पाने वाले लोग उसी दिन प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग शुरू कर सकते हैं, जिस दिन आवंटन परिणाम घोषित किया जाता है। इससे पहले, आवंटन सूची 11 नवंबर को आने की उम्मीद थी, लेकिन अदालत के आदेश के बाद और उम्मीदवारों द्वारा एमसीसी को दिए गए अभ्यावेदन को देखते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया को फिर से निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नीट यूजी का सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ऐसे करें चेक


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर UG Medical Counselling क्लिक पर करें।
— अब एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें Seat Allotment For Round 2 लिखा दिखेगा।
— यहां से रिजल्ट चेक करें, सेव करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- SSC Constable GD Final Result 2021 : SSC कांस्टेबल GD परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

NEET UG काउंसलिंग के होंगे चार राउंड


आपको बता दें कि इस साल MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन NEET UG काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटें शामिल हैं। ये 4 राउंड राउंड 1, राउंड 2, मोप-अप राउंड एड स्ट्रे वेकेंसी राउंड होंगे।

आयुष काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज अंतिम दिन


AACCC द्वारा आयोजित आयुष NEET काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 14 नवंबर को समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार aacc.gov.in पर पहले दौर के लिए आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f08CQg2

Comments

Popular posts from this blog

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

SSC MTS Tier -1 Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट 5 नवंबर को होंगे जारी, यहां पढ़ें

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स