Railway recruitment - गेटमैन के 954 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने भूतपूर्व सैनिकों की संविदा के आधार पर गेटमैन के 954 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 05 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में रिक्त पदाें का विवरणः
गेटमैन - 954 पद

मण्डल अनुसार रिक्त पदाें का विवरणः
लखनउ मंडल - 230 पद
वाराणसी मंडल - 724 पद

न्यूनतम शैक्षिक योग्यताः 10वीं पास या समकक्ष।


मानदेयः संविदा के आधार पर गेटमैन के पदाें पर नियुक्त भूतपूर्व सैनिकों को ग्रेड पे 1800 (लेवल -1) वेतनमान के समतुल्य मानदेय देय होगा। वर्तमान दराें पर यह राशि लगभग रूपए. 25000 होगी।

संविदा की अवधिः संविदा की अवधि एक साल की होगी, जिसकी भविष्य में बढते रहने की सम्भावना है। तथापि रेलवे की अावश्यकता समाप्त हो जाने की दशा में अथवा कार्य संतोषजनक न पाए जाने की दशा में संविदा किसी भी समय समाप्त की जा सकती है।

अधिकतम आयु सीमाः 65 साल

चिकित्सकीय परीक्षाः चयनित अर्थ्यियाें का रेलवे चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा तथा ए-3 चिक्तिसा श्रेणी में उपयुक्त पाए जाने पर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।


चयन का आधारः अभ्यर्थियाें का चयन एवं वरीयता का निर्धारण उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

नाेट - सभी अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्तावेजाें की मूल प्रति एवं उनकी एक छायाप्रति के साथ प्रलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर रिपोर्ट करेंः

- आॅनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ( आॅनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियाें के लिए )।
- वैध फोटा पहचान पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
- सेवा मुक्ति पुस्तिका ( डिस्चार्ज बुक )
- दो अदद नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटाग्राफ।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 05 अगस्त2018

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने भूतपूर्व सैनिकों की संविदा के आधार पर गेटमैन के 954 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए में विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v2Ks55

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड