रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा : 100 प्रश्नों का होगा पेपर, 90 मिनट में करने होंगे हल

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अपनी बहुप्रतीक्षित भर्ती परीक्षा ग्रुप डी के लिए तारीख जारी कर दी गई है। यह भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से आयोजित की जा रही है। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पेपर में 100 प्रश्न दिए जा रहे हैं जिनको 90 मिनट में हल करना होगा। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है।

 


ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पैटर्न जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार पेपर 4 खंडों में आएगा। इस पेपर का पहला खंड गणित का होगा जिसमें इसमें 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर का दूसरा खंड जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का होगा जिसें 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका तीसरा खंड जनरल साइंस का होगा जिसमें 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका चौथा और अंतिम जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स का होगा जिसमें 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

 

ग्राम सेवक के 9355 पदों की निकली सीधी भर्ती, यहां पर जल्द करें आवेदन

 


rrb Group D Exam 2018 ग्रुप डी लेवल-1 CBT परीक्षा का पैटर्न
ग्रुप डी के पदों पर होने वाली सीबीटी परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। साथ ही इस नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि यह सेक्शन वाइज वर्गीकरण सांकेतिक है असली प्रश्नपत्र में वेरिएशन हो सकती हैं।

 

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 अगस्त को नोटिस जारी कर यह जानकारी दी थी कि ग्रुप डी के पदों (CEN 02/2018) लेवल-1 के लिए सीबीटी परीक्षा 17 सिंतबर से शुरू हो सकती है। अभ्यर्थियों को अपने एग्जाम सेंटर के शहर और पाली की जानकारी दस दिन पहले दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र परीक्षा के चार दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट जोनल रेलवे ही लेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NENyUc

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड