आंगनवाडी कार्यकर्ताअाें के 2084 पदाें पर भर्ती, याेग्यता पांचवीं पास, करें आवेदन
Anganwadi Worker recruitment 2018, संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश ने प्रदेश में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाअाें में आंगनबाडी कार्यकर्ताआें/आंगनबाडी सहायिकाअाें/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताअाें के 2084 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 5 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति पूरी तहर से अस्थार्इ आधार पर की जाएगी। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 2084
अांगनवाडी वर्कर - 809 पद
अांगनवाडी हेल्पर -1120 पद
मिनी अांगनवाडी वर्कर - 117 पद
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- पांचवीं, दसवीं आैर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमाः
18 - 45 साल
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में अांगनवाडी वर्कर के पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना पूर्णतः भरा आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों एवं हस्ताक्षर सहित अपने जिले में अपने क्षेत्र की संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत करें।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में अांगनवाडी वर्कर के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में अांगनवाडी वर्कर के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
- आवेदन की अंतिम तिथिः 05 सितम्बर 2018 ( संबंधित परियोजना कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक )
- अंनतिम चयन सूची प्रकाशनः दिनांक 19 सितम्बर 2018 सायं 5:00 बजे तक।
- दावे आपत्तियों की प्राप्तिः दिनांक 28 सितम्बर 2018 सायं 5:00 बजे तक।
- दावे आपत्तियों के निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशनः दिनांक 08 अक्टूबर 2018 सायं 5:00 बजे तक।
- नियुक्ति पत्र जारी करनाः दिनांक 10 अक्टूबर 2018 सायं 5:00 बजे तक।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाअाें में आंगनबाडी कार्यकर्ताआें/आंगनबाडी सहायिकाअाें/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताअाें के 2084 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NDiBzI
Comments
Post a Comment