सरकारी नाैकरीः स्टेटिकल इंस्पेक्टर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

TNPSC Statistical Inspector recruitment , तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने स्टेटिकल इंस्पेक्टर के 13 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 सितम्बर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• स्टेटिकल इंस्पेक्टर ( Statistical Inspector ) - 13 पद

वेतनमान - रूपए. 36,900 - 1,16,600/-

 

TNPSC Statistical Inspector के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेटिक्स या गणित मुख्य विषय के साथ ग्रेजुएट डिग्री।
- तमिल भाषा का ज्ञान आवश्यक।

आयु सीमाः 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी )

TNPSC Statistical Inspector के पदाें पर चयन प्रकि्रयाः

TNPSC Statistical Inspector के पदाें पर उम्मीदवाराेें का चयन लिखित परीक्षा के अाधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षाः

लिखित परीक्षा का आयाेजन दिनांक 23 सितम्बर 2018 से 30 सितम्बर 2018 तक किया जाएगा। परीक्षा दाे पारियाें में 3 - 2 घंटे के लिए आयाेजित की जाएगी। जिसमें कुल 570 अंकाें के लिए 300 प्रश्न हल करने हाेंगे। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में सांख्यिकीय निरीक्षक के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 300 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 26 सितम्बर 2018।
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 28 सितम्बर 2018।
लिखित परीक्षा तिथि: 24 नवम्बर 2018


TNPSC Statistical Inspector recruitment 2018:

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में सांख्यिकीय निरीक्षक के 13 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) के कार्यः

- राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।

- राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।

- राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।

- शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wvs6cT

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड