नौकरी के मामले में किसी जन्नत से कम नहीं है ये 5 देश, मिलती है प्रतिमाह लाखों रुपए सैलेरी

आज के समय में एक नौकरी पेशा आदमी को अपना परिवार चलाने के अच्छी सैलेरी की आवश्यकता होती है। लेकिन हर किसी को उसकी मनचाही सैलेरी वाली नौकरी नहीं मिल पाती। क्या आपको पता है अच्छी सैलेरी के लिए कौनसी चीज अहम होती है। दरअसल, सैलरी दो चीज़ों पर निर्भर करती है एक तो कंपनी और दूसरी लोकेशन यानी कंपनी किस शहर या देश में है। इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलप्मेंट (IMD) की ओर से जारी की गई ‘वर्ल्ड टैलेंट रेटिंग-2017’ में उन शीर्ष देशों के बारे में बताया गया है जहां कर्मचारी की औसतन सालाना आय सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें: एक ऐसी सरकारी नौकरी जिसे करना तो दूर, नाम सुनते ही इंसान की रूह कांपने लगे


1. स्विटजरलैंड
दुनिया में स्विटजरलैंड लवबर्ड के रोमांस के लिए जाना जाता है लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि नौकरी करने वालों के लिए भी ये शहर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। IMD के रेटिंग के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी स्विटजरलैंड में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सर्विस सेक्टर में काम करने वाले लोग साल में औसतन 92,625 डॉलर यानी करीब 63.60 लाख रुपए सैलेरी उठाते हैं। यानि यहां काम करने वाले लोग औसतन 5.30 लाख रुपए कमा लेते हैं। इसके बदले में उन्हें एक हफ्ते में मात्र औसतन 31 घंटे काम करना होता है।

2. अमरीका
अच्छी सैलेरी पैकेज देने के मामले में संयुक्त राज्य अमरीका दुनिया में दूसरे स्थान पर है। अमरीका में काम करने वाले कर्मचारी औसतन साल में 40 से 42 लाख रुपए तक कमा लेते हैं। यानि उनकी मंथली इनकम लगभग 3.5 लाख रुपए रहती है। यहां कर्मचारी को हफ्ते में औसतन 34.4 घंटे काम करना अनिवार्य है, जो कि भारत की तुलना में काफी कम है।

ये भी पढ़ें: इस कॉलेज में टॉपर नहीं बल्कि फेल होने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है एडमिशन, वजह बड़ी दिलचस्प


3. लग्जमबर्ग
यूरोप महाद्वीप में स्थित लग्जमबर्ग भले ही छोटा सा देश हो लेकिन कर्मचारियों को सैलेरी देने के मामलें में यह आईएमडी की सूची के अनुसार तीसरे स्थान पर है। यहां नौकरी करने वाले कर्मचारी सालाना 40.11 लाख रुपए सैलेरी उठा लेते हैं यानी महीने में कर्मचारी 3.34 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।

4. हांगकांग
कर्मचारियों को वेतन देने के मामले में आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग चौथे नंबर पर आता है। यहां काम करने वाले लोग सालाना 30.93 लाख रुपए तक पैकेज उठा लेते हैं। यानि हम यह कह सकते है वे प्रतिमाह 2.57 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पहली नौकरी के साथ शुरू करें ये आदतें, भविष्य में कभी नहीं होगी पैसों की कमी


5. जापान और जर्मनी
जर्मनी और जापान कर्मचारियों को सैलरी देने के मामले में पांचवीं पाजीशन पर आते है। जापान में काम करने वाले लोग अन्य देशों की तुलना में अधिक मेहनती होते हैं। यहां नौकरी करने वाले लोगों की औसतन सालाना आमदनी 33.08 लाख रुपए है यानि प्रतिमाह करीब 2.75 लाख रुपए है।

अगर आपको भी अपनी किस्मत चमकानी है और साथ में दुनिया की सैर करनी है तो इन देशों में जॉब के लिए ट्राई कर सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2InRIO9

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड