Army Bharti Rally -कांस्टेबल जीडी, क्लर्क, ट्रेडसमैन के बंपर पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Join Indian army , भारतीय सेना ने कांस्टेबल जीडी, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, ट्रेडसमैन व सिपाही फार्मा के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 09 नवम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें पर भर्ती के लिए आर्मी रैली का आयाेजन किया जाएगा। इस रैली में केवल बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर आैर अल्मोडा के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। Indian Army Recruitment Rally का आयोजन हल्दवानी मिलट्री स्टेशन पर किया जाएगा। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

Indian Army Recruitment Rally Almora में रिक्त पदाें का विवरणः
साेल्जर जनरल डयूटी, Soldier General Duty
सोल्जर टेक्निकल, Soldier Technical
साेल्जर नर्सिंग, Soldier Nursing
साेल्जर क्लर्क, Soldier Clerk
साेल्जर ट्रेडसमैन, Soldier Tradesman
सिपाही फार्मा, Sepoy Pharma

भारतीय सेना भर्ती रैली में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक याेग्यताः

- Soldier General Duty - 45 प्रतिशत अंकों के साथ एसएसएलसी / मैट्रिक और प्रत्येक विषय में 33% अंक।
- Soldier Technical - 50 प्रतिशत अंकाें से भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
Soldier Nursing Assistant - 50 प्रतिशत अंकाें से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी में विषय में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
- बीएससी डिग्री (वनस्पति विज्ञान /प्राणीशास्त्र / जैव-विज्ञान) और अंग्रेज़ी।
- Soldier Clerk - 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास, प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
Soldier Tradesman - 10वीं पास होने के साथ ITI उत्तीर्ण।

- Sepoy Pharma - न्यूनतम 55% अंकों के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास और डी फार्मा।


चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल अाैर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

सेना भर्ती में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://ift.tt/2pUclZJ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथिः 09 नवम्बर 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 10 नवम्बर 2018 से 16 नवम्बर 2018
भर्ती रैली तिथिः 24 नवम्बर 2018 से 30 नवम्बर 2018


join indian army , भारतीय सेना में कांस्टेबल जीडी, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, ट्रेडसमैन व सिपाही फार्मा के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QkIkOd

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड