भारतवंशी ने देश में छात्रावास के लिए दिया 70 लाख डॉलर का दान
भारत के गांवों में छात्रावास बनाने और उसका संचालन करने के मकसद से कनाडा में निवास करने वाले प्रवासी भारतीयों ने 70 लाख डॉलर (करीब 51 करोड़ 39 लाख 5 हजार रुपए) से अधिक का दान दिया है। भारत के ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के मकसद से कनाडा की लाभ-निरपेक्ष संस्था ऐम फॉर सेवा उनके लिए छात्रावास बनाती है।
इस साल आयोजित सालाना भोजनोत्सव में पूर्व मिस इंडिया पूजा बत्रा ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक भारतवंशी कनाडा निवासियों ने ऐम फॉर सेवा को भारत में ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 70 लाख डॉलर की राशि दान में दी। टोरंटो के मशहूर दंत चिकित्सक टेरी पपनेजा ने इस लाभ-निरपेक्ष संस्था की शुरुआत की थी। संस्था ने ग्रामीण भारत में अब तक 26 छात्रावास का निर्माण किया है।
पपनेजा ने कहा, इन छात्रावासों में हम 4,000 बच्चों की देखभाल करते हैं, जिनमें आठ साल से लेकर 18 साल की उम्र के बच्चे शामिल हैं। इन बच्चों को मुफ्त आवास, भोजन, कपड़े और शिक्षा की सुविधा मुहैया करवाई जाती है, ताकि उनके परिवार गरीबी के चक्र से निजात पाएं। हम उनका सारा खर्च पूरा करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AwVORI
Comments
Post a Comment