देश में अच्छे चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेजों की जरूरत : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में अच्छे डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है। कांगड़ा जिले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2018 लाया गया है।

उन्होंने कहा, यह मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, विस्तार और आधुनिकीकरण को प्रोत्साहित करेगा। राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि संस्थान से उत्तीर्ण हो रहे युवा चिकित्सकों को समर्पण व प्रतिबद्धता से सेवा करनी चाहिए। मौजूदा समय में राज्य में छह सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। केंद्र सरकार ने राज्य के लिए एक एम्स को मंजूरी दी है। यह विलासपुर में खोला जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ET7VwO

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड