वेब डिजाइनिंग : जिसमें छुपे हैं कॅरियर के कई अवसर

तकनीकी विकास के साथ कम्प्यूटर क्रांति लाया है। कम्प्यूटर लोगों के लिए संचार का ऐसा जरिया बना, जिसमें इंटरनेट के जरिए वेबसाइट्स से कुछ भी सर्च करने का माद्दा है। बस एक क्लिक करें और ज्ञान का पिटारा हाजिर। लेकिन इसके पीछे कई रोचक और रचनात्मक कॅरियर बनाने के अवसर भी छुपे हैं। आकर्षक लुक और कंटेंट को डिजाइन करने में वेबसाइट डिजाइनर का अहम रोल होता है। वेब डिजाइनर किसी भी वेबसाइट का छवि निर्माणकर्ता होता है। ब्रश और पेंट की जगह पिक्सल और प्वॉइंटर उसके औजार होते हैं।

डिजाइनर का काम
वेबसाइट को कुशल डिजाइनर ही आकर्षक रूप देता है। इसका मुख्य पेज ही पाठकों को आकर्षित करता है। डिजाइनिंग के काम के लिए वे लोग सही हैं, जिन्हें नए ट्रेंड के अनुसार वेबसाइट डिजाइन करना और उसमें कंटेंट प्रस्तुत करना आता है। रचनात्मकता इस क्षेत्र में सफलता की पहली सीढ़ी है।

नेचर ऑफ वर्क
वेब डिजाइनर नित नए प्रोजेक्ट्स को नए स्वरूप के साथ पेश करता है। वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत नीड एनालायसिस, सॉल्यूशन डिजाइनिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, वेब कंटेंट प्लानिंग, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ्लैश एचटीएमएल कोडिंग तथा जावा स्क्रिप्ट आदि आते हैं।

विशेष प्रोग्राम होते हैं डवलप
वेबसाइट डवलपर विशेष प्रोग्राम तैयार करता है। वेबसाइट का डाटा बेस बनाना और उसकी प्रोग्रामिंग करना बड़ी जिम्मेदारी होती है। उसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे एएसपी, पीएचपी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसे एचटीएमएल स्क्रिप्ट पर काम करना आना चाहिए। कुछ स्क्रिप्टिंग लैंग्वेजेज की जानकारी होना भी आवश्यक है। आजकल इस फील्ड में जावा स्क्रिप्ट, डीओएम, एचटीएमएल और सीएमएस आदि टेक्नोलॉजी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।

कौन-कौनसे हैं कोर्स
डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड डिजाइन, सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एंड वेब प्रोडक्शन, बीए इन मल्टीमीडिया, बीए वीएफएक्स एंड एनीमेशन, सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक एंड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवल वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन।

शैक्षणिक योग्यता
इससे जुड़ी बैचलर डिग्री में दाखिले के लिए किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी इसमें किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आट्र्स, कॉमर्स और साइंस, किसी भी विषय के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

कहां हैं संभावनाएं
वेब डिजाइनर के लिए प्रिंट मीडिया (समाचार पत्र, पत्रिका, विज्ञापन, प्रकाशन हाउस), ऑनलाइन कैंपेन तथा सोशल मीडिया में कई संभावनाएं हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों व मार्केटिंग फर्म में अच्छे मौके हैं। ऑडियो विजुअल मीडिया, डिजाइन स्टूडियो आदि में भी काम मिल सकता है। वेबसाइट डवलपर्स, प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर, वेब प्रोडक्शन मैनेजर, इंटरेक्टिव प्रोडक्शन आर्टिस्ट भी खास हैं।

प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
www.ignou.ac.in
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
www.jmi.ac.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
www.nid.edu
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
www.mcu.ac.in
टीजीसी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, जयपुर
www.tgcjaipur.com



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Sk3zAO

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड