UPSC Recruitment 2018 : 20 दिसंबर तक करें इन पदों के लिए अप्लाई
Union Public Service Commission (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से software designer और senior developer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन यूपीएससी के ऑफिस पर इस पते पर भेज सकते हैं : 'Under Secretary (Admn), R.No. 216/AB, Union Public Service Commission, Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi - 110069'. उम्मीदवारों को इन बातों का ध्यान रखना होगा कि आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं-12वीं सर्टिफिकेट और डिग्री सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ भेजना होगा।
UPSC recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-senior developer के कुल पद : 6
-software designer के कुल पद : 1
UPSC recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से BE/BTech in information technology कि डिग्री हासिल की हो या फिर computer science or MCA (regular) कर रखा हो।
कार्य अनुभव
senior developer के लिए
PHP under MySQL or Postgres database or Oracle में software development का न्यूनतम 4 साल काम करने का उम्मीदवार के पास अनुभव होना चाहिए।
software designer के लिए
उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए जिसमें से चार साल PHP में software development के हों और तीन साल का अनुभव परियोजना डिजाइनिंग (project designing) में हो।
Pay Scale
-Senior developer : 45 हजार रुपए
-Software designer : 75 हजार रुपए
जरुरी तारीखें
पोस्ट के जरिए यूपीएससी ऑफिस आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर0 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2r6Jqm4
Comments
Post a Comment