RPSC Exam: सर्दी में होगी परीक्षा, लेकिन कोट-शॉल नहीं पहन सकेंगे, जानिए नियम
सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) पदों के लिए भर्ती परीक्षा नए साल के पहले रविवार को होगी। इस परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को ‘सर्दी की परीक्षा’ से गुजरना पड़ेगा। उन्हें कोट, जैकेट, शॉल आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए ड्रेस कोर्ड तय किया है। इसके अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा स्थलों पर कोट, जैकेट, शॉल, मफलर आदि नहीं पहन सकेंगे। केवल बिना बटन और बिना जेब की जर्सी पहन सकेंगे।
180 पदों के लिए होगी परीक्षा
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के 180 पदों के लिए उक्त परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक होगी। इस परीक्षा की प्रक्रिया पिछले मार्च से चल रही है।
यह तय किया ड्रेस कोड
- कोट, टाइ, मफलर, जॉकिट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल पहनकर नहीं आएं।
- शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी पहन सकते हैं, जिसमें बटन न हों। शर्ट पर बैज नहीं लगा हो।
- परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय स्वेटर उतारना होगा।
- पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट आदि न पहनें।
- वेशभूषा में कोई भी बड़ा पिन, बैज, बटन, फूल नहीं लगा हो।
- कैप, हैट, स्टॉल, शॉल, मफलर, घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हेयर पिन, गण्डा आदि नहीं पहनें।
- ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
RPSC ने जो ड्रेस कोड रखा, हमने उसे ही फॉलो किया है। सर्दी के मद्देनजर ही बिना जेब का स्वेटर, जूते पहनने की छूट रखी गई है।
- बीएल जाटावत, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QayuxP
Comments
Post a Comment