इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, इसी हफ्ते करें अप्लाई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई ने हाल ही अधिनस्थ कर्मचारी श्रेणी में सशस्त्र गार्ड के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019

योग्यता : 10वीं कक्षा या उसके समतुल्य किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हो। लेकिन 12वीं की परीक्षा या उसके समतुल्य कोई परीक्षा उत्तीर्ण न की गई हो।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/COMMON-NOTIFICATION-AG-RECRUITMENT-4.pdf,
https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/Bilingual-25-01-2019-Time-Activity-Schedule-Website.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं: https://ibpsonline.ibps.in/uninagsjan19/

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई सहित इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

कार्यालय प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्नीक बेरला, छत्तीसगढ़
पद : सहायक ग्रेड-।।।, स्टेनो टायपिस्ट, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन व अन्य विभिन्न पद (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चेन्नई
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर -मेडिकल (स्केल-।) (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

सीएसआईआर- भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान, कोलकाता
पद : साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, झारखंड
पद : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी व अन्य पद (275 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडग़पुर
पद : जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर - रिसर्च (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S3Z9lV

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत