MP Board Result 2019 जल्द, ऐसे करें डाउनलोड

MP Board Result 2019 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। मध्यप्रदेश बोर्ड दसवीं रिजल्ट 15 मई तक जारी हो जाने की उम्मीद जताई किए जा सकते हैं। mpbse Class 12th Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा, इसके अलावा विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी दसवीं और बारहवीं रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।

मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 मई तक MPBSE Class 10th, 12th Result 2019 घोषित कर दिए जाएंगे। पिछले साल 14 मई को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट एकसाथ ही जारी किए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड यही कोशिश कर रहा है कि 15 मई से पहले रिजल्ट जारी कर दिए जाएं।


18 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई सत्रांत परीक्षा में 10वीं और 12वीं दोनों से 18 लाख 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं, हायर सेकंडरी परीक्षा में करीब 7,32,319 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जबकि हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

MP Board Result 2019 on Mobile Phone
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम मोबाइल पर SMS के जरिए प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए नंबर पर sms करें। -10वीं के लिए MPBSE10 (स्पेस) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें। और 12वीं के लिए MPBSE10 (स्पेस) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

30 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम पूरा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार बहुत से शिक्षकों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में होने से कहा जा रहा था कि रिजल्ट में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने ऐसी व्यवस्था की है कि चुनाव में ड्यूटी वाले शिक्षक अलग और परीक्षा की कांपियां और रिजल्ट जारी करने वाले शिक्षकों को इससे अलग रखा गया है। हर हाल में इस बार 30 अप्रैल तक कापी जांचने का काम पूरा करने की डेडलाइन दी गई थी। कॉपियां जांचे जाने के बाद परिणाम तैयार कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


MP Board Class 10th , 12th Result 2019
मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई थी, जो 27 मार्च तक चली थी। इसके साथ ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च को शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल तक चली थी। पिछले साल हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 14 मई को घोषित हो गया था। संभावना है कि इस बार भी बोर्ड पिछली बार की तरह दसवीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर देगा।


एमपी बोर्ड दसवीं , बारवीं रिजल्ट 2019 ऐसे करें डाउनलोड
MP Board 10th Result और MP Board 12th Result चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए कक्षा से संबंधित परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही नई टैब में विद्यार्थी से रोल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। डिटेल भरकर सबमिट करने के साथ ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PC39Wh

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड