Sainik School Result 2019 घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक
सैनिक स्कूल सोसाइटी (Sainik School Society) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अखिल भारत सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2019 (All India Sainik Schools Entrance Examination 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 21 अप्रेल, 2019 को विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। रिजल्ट झांसी, मैनपुरी और चंद्रपुर का जारी किया गया है।
All India Sainik Schools Entrance Examination 2019 : ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक
-सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर लॉग इन कर सकते हैं
-होमपेज खुलने पर “All India Sainik Schools Entrance Examination 2019 results” लिंक पर क्लिक करें
-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, स्कूल के नाम का चयन करें और मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर All India Sainik Schools Entrance Examination 2019 resultsडिस्पले हो जाएगा
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
सैनिक स्कूल सोसाइटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को 13 से 16 मई, 2019 के बीच झांसी, चंद्रपुर और मैनपुरी के जिला अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट के लिए शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार All India Sainik Schools Entrance Examination 2019 में सफल हुए हैं, उन्हें चंद्रपुर, झांसी और मैनपुरी स्थित स्कूलों में क्लास 6 में एडमिशन दिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UKmOnO
Comments
Post a Comment