वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर आए बिजनेस फीचर, बिजनेस में होगा फायदा
यदि आप बिजनेस ऑनर हैं और वॉट्सएप व इंस्टाग्राम का उपयोग बिजनेस कार्यों के लिए भी करते हैं, तो आपके लिए दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने का अवसर है-
ये भी पढ़ेः कभी करते थे फोटोकॉपी की दुकान पर काम, आज बॉलीवुड करता है सलाम, जाने कहानी
ये भी पढ़ेः अपनी हॉबी को बनाया कॅरियर, आज देश-विदेश में बांट रहे हैं अपना ज्ञान
वॉट्सएप बिजनेस
यदि आप स्मॉल बिजनेस ऑनर हैं, तो आपको वॉट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल करना चाहिए। एंड्रायड के लिए यह आपको प्ले स्टोर पर वॉट्सएप बिजनेस के नाम से मिलेगा। अच्छी बात यह है कि आप अपने एक ही फोन पर बिजनेस वॉट्सएप भी चला सकते हैं और पर्सनल इस्तेमाल के लिए वॉट्सएप मैसेंजर चला सकते हैं। हालांकि दोनों के लिए ही आपको अलग-अलग फोन नंबर की आवश्यकता होगी।
- वॉट्सएप बिजनेस पर आप प्रोफाइल में बिजनेस एड्रेस और वेबसाइट भी शो कर सकते हैं।
- आप अपने वर्तमान फोन नंबर को वॉट्सएप बिजनेस में भी बदल सकते हैं।
- लैंडलाइन फोन नंबर से भी वॉट्सएप बिजनेस एप रजिस्टर किया जा सकता है।
- बिजनेस अकाउंट में क्विक रेस्पॉन्स की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आप कस्टमर से हमेशा कनेक्टेड रहते हैं।
- इस पर आपको नाम के आगे वेरिफिकेशन टिक भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ेः रितेश अग्रवाल - कभी बेचते थे मोबाइल सिम, आज है 35000 करोड़ की कंपनी के मालिक
ये भी पढ़ेः सरकार की नई घोषणा, युवाओं को होगा जबरदस्त फायदा, ऐसे उठाएं लाभ
इंस्टाग्राम बिजनेस प्रोफाइल
यदि आप इंस्टाग्राम को अपने बिजनेस की लीड्स के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने पर्सनल प्रोफाइल को बिजनेस प्रोफाइल में बदल सकते हैं। इसके लिए आप सैटिंग्स में जाइए। थोड़ा नीचे जाने पर आपको Try Instagram Business Tools विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर आप अपना बिजनेस प्रोफाइल कंपलीट कर सकते हैं। बिजनेस प्रोफाइल के आपको कुछ फायदे मिलते हैं। आप इंस्टाग्राम इनसाइट्स देख सकते हैं और एनालिटिक्स के जरिए भावी योजना बना सकते हैं। कॉन्टेक्ट बटन मिलता है, जिससे कस्टमर सीधे आपसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में किसी भी तरह के लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rxTKXy
Comments
Post a Comment