Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी
exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
ये भी पढ़ेः पिता की मौत से लगा ऐसा धक्का, बेटे ने इंडिया की सबसे बड़ी IT कंपनी खोल दी
ये भी पढ़ेः फेसबुक पर की ऐसी पोस्ट तो फेसबुक घर आकर करेगा आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन
प्रश्न (1) - मौसम आधारित फसल बीमा योजना किस निजी क्षेत्र की कंपनी ने शुरू की है?
(अ) मैक्स न्यूयॉर्क
(ब) भारती एक्सा
(स) बजाज आलियांज
(द) अवीवा
प्रश्न (2) - गुरुशिखर के पदीय भाग में राज्य का सबसे ऊंचा पठार है-
(अ) भोराट का पठार
(ब) कांकबाडी का पठार
(स) उडिया का पठार
(द) मेसा का पठार
प्रश्न (3) - ‘अनुच्छेद 280’ का संबंध किससे है?
(अ) योजना आयोग से
(ब) वित्त आयोग से
(स) अन्तरराज्यीय परिषद
(द) केन्द्र-राज्य संबंध से
ये भी पढ़ेः छोटी सी उम्र में की थी शुरूआत, कुछ ही वर्षों में बन गई करोड़पति
ये भी पढ़ेः खुद के खाने के लिए नहीं थे पैसे, लेकिन दूसरों को बना दिया बॉलीवुड सुपरस्टार्स\
प्रश्न (4) - प्रोटीन के संश्लेषण में सहायक होता है-
(अ) राइबोसोम्स
(ब) माइट्रोकॉन्ड्रिया
(स) केन्द्रज
(द) रिक्तीका
प्रश्न (5) - अजरख प्रिंट (छपाई) कहां का प्रसिद्ध है?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) बाड़मेर
(द) टोंक
प्रश्न (6) - ओटावा किस देश की राजधानी है?
(अ) साइबेरिया
(ब) ग्रीनलैंड
(स) कनाडा
(द) फिजी
ये भी पढ़ेः महिला होने के कारण नहीं मिली थी नौकरी, खड़ा कर दिया खुद का बिजनेस एम्पायर
ये भी पढ़ेः बिहार के छोटे से गांव से पहुंचे जर्मनी, इस तरह हुए वर्ल्ड फेमस
प्रश्न (7) - अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे?
(अ) टोडरमल
(ब) बीरबल
(स) बैरम खान
(द) मान सिंह
प्रश्न (8) - भारत में सर्वाधिक मात्रा में किस खाद्यान्न का उत्पादन होता है?
(अ) चावल
(ब) गेहूं
(स) तिलहन
(द) दलहन
प्रश्न (9) - आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है?
(अ) अनुच्छेद 19
(ब) अनुच्छेद 21
(स) अनुच्छेद 14
(द) अनुच्छेद 20
प्रश्न (10) - निम्न में से कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक रक्त दाता होता है?
(अ) B
(ब) AB
(स) O
(द) A
उत्तरमाला: 1. (स), 2. (स), 3. (ब), 4. (अ), 5. (स), 6. (स), 7. (अ), 8. (अ), 9. (अ), 10. (स)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OAetDe
Comments
Post a Comment