Govt Jobs में पूछे जाते हैं ये प्रश्न, जानें इन सवालों के जवाब
इन दिनों गवर्नमेंट जॉब्स पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होता है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, मैथेमेटिक्स, रीजनिंग, इतिहास एवं अन्य समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को समझ कर, उनके उत्तर याद कर आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः युवाओं के लिए केन्द्र सरकार की शानदार स्कीम्स, ऐसे उठाएं लाभ
ये भी पढ़ेः प्रिंसिपल की बेटी ने हिला दिया था इंदिरा गांधी का सिंहासन, ऐसे बनी महान एक्ट्रेस
ये भी पढ़ेः पिता की मौत से लगा ऐसा धक्का, बेटे ने इंडिया की सबसे बड़ी IT कंपनी खोल दी
ये भी पढ़ेः फेसबुक पर की ऐसी पोस्ट तो फेसबुक घर आकर करेगा आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन
- जिस मैदान में लॉन टेनिस खेला जाता है, उसे क्या कहते हैं - कोर्ट
- जिस संवैधानिक संशोधन द्वारा अनुच्छेद-352 में ‘आंतरिक अशांति’ के स्थान पर ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्दावली लाई गई, वह है - 44वां संशोधन
- ‘डिवाइड एण्ड क्विट’ पुस्तक के लेखक हैं - पेन्डेरल मून
- मानव शरीर में कौनसी ग्रंथि मास्टर ग्लैंड कहलाती है - पिट्यूट्री ग्रंथि
- चांदोली राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है - महाराष्ट्र
- पेट्रोलियम उत्पाद, मानवीय उपभोग के लिए शराब, घी तथा विद्युत में से किसे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में रखा गया है - घी
- पुरुषों का अंडर 19 आईसीसी विश्वकप क्रिकेट-2018 टूर्नामेंट किस देश में हुआ था - न्यूजीलैंड
- किस सदन का अध्यक्ष/सभापति उसका सदस्य नहीं होता है - राज्यसभा
- नोबेल पुरस्कार कौनसे देश की समितियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं - स्वीडन और नॉर्वे
- एनसीईआरटी की स्थापना किस वर्ष में हुई थी - 1961 में
- कौनसे अम्ल (एसिड) अंगूर के रस में उपस्थित होते हैं - सिट्रिक, मेलिक तथा टार्टरिक अम्ल
- यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार किस देश के पास है - ऑस्ट्रेलिया
- भीमताल किस राज्य की झील है - उत्तराखंड की
- कौन ‘द इंडियन स्ट्रगल 1920-1934’ पुस्तक के लेखक हैं - सुभाष चन्द्र बोस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KZ52uW
Comments
Post a Comment