OPSC Junior Assistant Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

OPSC Junior Assistant admit card 2019: उड़ीसा पब्लिक सर्विस कमीशन (Odisha Public Service Commission) ने Junior Assistant के पदों के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in से OPSC Jr Assistant Exam Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः इस एक मंत्र से दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा बिजनेस, आज ही आजमाएं

ये भी पढ़ेः गए थे वॉलीबॉल खेलने लेकिन क्रिकेट में हुआ सलेक्शन, फिर यूं बना दिए रिकॉर्ड्स

ऐसे करें OPSC Jr Assistant Exam Admit Card डाउनलोड
Step I - सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in ओपन करें। अथवा सीधे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए पर http://opsconline.gov.in/dnld/091920_W/downloadac091920.php क्लिक करें।
Step II - यहां आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा डेट ऑफ बर्थ (DD-MM-YYYY फॉर्मेट में) भर कर सब्मिट का बटन दबाना है।
Step III - इसके बाद आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम डेट्स एवं पैटर्न
उल्लेखनीय है कि जूनियर असिस्टेंट के लिए एग्जाम 7 दिसम्बर तथा 8 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा उड़ीसा राज्य में 33 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग ग्यारह हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहला पेपर अंग्रेजी तथा उड़ीया भाषा का होगा, दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे तथा तीसरे पेपर में गणित एवं साधारण कम्प्यूटर स्किल्स संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qPvi4j

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत