पुलिस भर्ती 2019: इस बार प्रत्येक पार्ट में क्वालीफाइंग मार्क्स की बाध्यता खत्म, ऐसे करें जिला/बटालियन का चयन, यहां पढ़ें

Rajasthan police bharti 2019: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों के मन में शंका रहती है कि कहाँ से आवेदन किया जाए। अक्सर परिणाम में देखा जाता है कि बहुत से जिले/बटालियन ऐसे होते हैं, जहाँ चयन आसानी से हो जाता है। चयन का प्रमुख मापदंड लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही वरीयता तैयार की जाती है। लिखित परीक्षा की कट ऑफ प्रत्येक जिला/बटालियन की अलग-अलग होती है। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि किसी जिले (हाई कटऑफ वाले) में फ़ैल होने वाले अभ्यर्थी के अंकों में अन्य जिले (कम कटऑफ वाले) में पास हो जाते हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जगह मायने नहीं रखनी चाहिए। अगर जगह महत्वपूर्ण है तो फिर कटऑफ के अनुसार ही अंक अर्जित करने होंगे।

प्रत्येक पार्ट में क्वालीफाइंग मार्क्स की बाध्यता खत्म
पिछले परिणामों की तरफ नजर डालें तो कुछ जगहों पर क्वालीफाइंग करने वाले उम्मीदवार ही नहीं मिले। कुछ जिला/बटालियनों में सीट रिक्त भी रही। इस बार समग्र प्रश्न पत्र में से क्वालीफाई अंक अर्जित करने होंगे। सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत प्राप्तांक लाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 36 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।

जिला/बटालियन का ऐसे करें चयन
राजस्थान पुलिस भर्ती में कांस्टेबल सामान्य और आरएसी के जवानों के पद भरे जाएंगे। जो अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल के लिए आयु सीमा पार कर चुके हैं और ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, वो कांस्टेबल चालक के पद पर आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल चालक की कटऑफ, कांस्टेबल सामान्य से कम रहती है। न्यूनतम 18 वर्ष के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल सामान्य की तुलना में आरएसी के लिए कटऑफ सामान्य रहती है। जीआरपी के लिए भी कटऑफ हाई रहती है। पिछली भर्ती की बात करें तो कई जिला/बटालियन ऐसे भी थे, जिनमें रिक्त पद रहे हैं। सबसे हाई कटऑफ जयपुर/जोधपुर आयुक्तालय की जाती है। बहुत से जिले ऐसे भी हैं जिनकी कटऑफ हाई जाती है। अभ्यर्थी को पिछली भर्तियों की कटऑफ का अध्ययन कर, जिला/बटालियन का चयन करना चाहिए। चयन में पदों की संख्या का भी ख़ास ध्यान रखें। नोटिफिकेशन में यह नहीं लिखा हुआ है कि एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन कर सकता है। परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होगी। अगर विकल्प एक से अधिक जिले में आवेदन का मिलता है तो जरूर दूसरे जिले के लिए भी आवेदन करें। लेकिन SSO पोर्टल पर एक आईडी से एक ही आवेदन स्वीकार्य किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: महत्वपूर्ण तिथि
4 दिसंबर 2019 की अधिसूचना जारी
आवेदन शुरू होने की तारीख 19 दिसंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2019
लिखित परीक्षा की तारीख फरवरी / मार्च 2020

Rajasthan Police Constable District Wise Post details
सामान्य -2399
EWS - 311
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) -713
अति पिछड़े वर्ग (MBC) - 142
अनुसूचित जाति (SC) - 611
अनुसूचित जनजाति (ST) - 807
कुल पद - 5000



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t1YxS1

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक