आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट 2020 जारी, यहां से करें चेक
IBPS RRB Office Assistant Final Result 2020: आईबीपीएस ने आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट भर्ती 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है।
IBPS RRB Office Assistant Final Result 2020 के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 29 सितंबर 2019 को और ऑफिसर स्केल 1 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए एग्जाम का आयोजन 22 सितंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। मालूम हो कि आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को किया गया था। आईबीपीएस ने रिजल्ट के साथ ही चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। उम्मीदवारों को सलाह है रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। ताजा जानकारी के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट के 3688 पदों, ऑफिसर स्केल ऑफिसर के 3315 पदों, ऑफिसर स्केल 1 के 1174 पदों और ऑफिसर स्केल 2 के 157 कुल मिलाकर 8000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट को डाउनलो़ड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं।
IBPS RRB Office Assistant Final Result 2020 ऐसे करें डाउनलोड
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे IBPS RRB Office Assistant Final Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। IBPS RRB Office Assistant Final Result 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा। नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T9g5pZ
Comments
Post a Comment