NTA NEET 2020 Admit Card: लॉकडाउन के बाद जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

NTA NEET 2020 Admit Card: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। नीट परीक्षा के लिए 27 मार्च को जारी होने वाले एडमिट कार्ड अब 15 अप्रैल के बाद ही जारी किए जाएंगे। 3 मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा अब मई के अंतिम सप्ताह तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं किया गया है। नीट परीक्षा जून महीने के अंत तक आयोजित हो सकती है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- 'चूंकि नीट और जेईई के लिए विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को दूर-दूर तक परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ता है और देश में बंदी है। इसलिए उनकी असुविधा को देखते हुए मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को आदेश दिया है कि वह जेईई मेन और नीट को मई के आखिरी सप्ताह तक स्थगित कर दे।'

एनटीए ने कहा, 'हम यह बात भली भांति समझते हैं कि ऐकेडमिक कैलेंडर और शेड्यूल जरूरी होता है लेकिन यह भी जरूरी है कि विद्यार्थी सहित देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहें। हमें उम्मीद है कि पेरेंट्स और स्टूडेंट्स परीक्षा की चिंता नहीं करेंगे। पेरेंट्स से आग्रह है कि वह यह सुनिश्चित करें कि स्टूडेंट्स इस समय का इस्तेमाल परीक्षा की तैयारी में करें। स्टूडेंट्स इस समय में जटिल विषयों पर फोकस करके अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं। स्टूडेंट्स आगे की अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स ntaneet.nic.in व nta.ac.in से जुड़े रहें।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3asYeR4

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत