CBSE Board: 10वीं, 12वीं कक्षा की 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी
CBSE बोर्ड की परीक्षाओं पर उलझन का माहौल बन गया है। ऐसे में CBSE को बुधवार को लिखित बयान जारी कर कहना पड़ा है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षा करवाने को लेकर उसके एक अप्रैल के फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही मुख्य 29 विषयों के पेपरों की नई तारीखों का ऐलान होगा।
ये भी पढ़ेः सरकारी स्कूल में पढ़ बने इंजीनियर, अमरीका से ली डिग्री, यूं खड़ा किया अरबों का बिजनेस
ये भी पढ़ेः ये 3 मंत्र बदल देंगे आपकी लाइफ, देते ही देखते बन जाएंगे बड़े बिजनेसमैन
दरअसल, मंगलवार को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं करवाना अब संभव नहीं होगा, इसलिए आंतरिक परीक्षा के आधार पर बच्चों को पास किया जाए जैसे कि 9वीं व 11वीं के बच्चों को पास किया गया है। इसके बाद कई जगह यह उलझन फैल गई कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इसलिए बुधवार को सीबीएसई ने एक बार फिर स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बयान जारी किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SnJT1n
Comments
Post a Comment