Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) - रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला कोविड- 19 सेंटर कौन से अस्पताल में बनाया गया है ?
(अ) सेवन-हिल्स अस्पताल
(ब) कोहिनूर अस्पताल
(स) फोर्टिस अस्पताल
(द) ग्लोबल अस्पताल

प्रश्न (2) - किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया?
(अ) तमिलनाडु
(ब) गुजरात
(स) केरल
(द) कर्नाटक

प्रश्न (3) - भारत के किस संस्थान ने हाल ही शीघ्र रक्तस्राव रोकने के लिए स्टार्च आधारित एक हेमोस्टैट पदार्थ विकसित करने में सफलता प्राप्त की है?
(अ) रक्त संचार एवं तंत्रिका तंत्र संस्थान
(ब) राष्ट्रीय विज्ञान एवं शोध संस्थान
(स) नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
(द) राष्ट्रीय जटिल संरचना शोध संस्थान

प्रश्न (4) - किस बैंक ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु विकासशील सदस्य देशों के लिये 6.5 अरब डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की?
(अ) एशियाई विकास बैंक
(ब) विश्व बैंक
(स) भारतीय रिजर्व बैंक
(द) नाबार्ड बैंक

प्रश्न (5) - 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरंभ कहां से हुआ था?
(अ) नसीराबाद
(ब) अजमेर
(स) एरिनपुरा
(द) आऊवा

प्रश्न (6) - राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है?
(अ) नागौर
(ब) सीकर
(स) भीलवाड़ा
(द) धौलपुर

प्रश्न (7) - तालीकोट का युद्ध हुआ था-
(अ) सन 1526 में
(ब) सन 1565 में
(स) सन 1576 में
(द) सन 1586 में

प्रश्न (8) - निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्मस्थल था?
(अ) अमृतसर
(ब) नाभा
(स) ननकाना
(द) आनंदपुर

प्रश्न (9) - भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया?
(अ) 17 अक्टूबर, 1949
(ब) 14 नवंबर, 1949
(स) 26 नवंबर, 1949
(द) 26 जनवरी, 1950

प्रश्न (10) - रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है-
(अ) हीमोग्लोबिन
(ब) इंसुलिन
(स) कोलेजन
(द) ऐल्बूमिन

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (द), 3. (स), 4. (अ), 5. (अ), 6. (द), 7. (ब), 8. (स), 9. (स), 10. (अ)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aItzOU

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड