Lockdown के बीच घर बैठे स्टूडेंट्स Intership कर कमाए पैसा, 21 जून से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus In india) के दौरान जारी लॉकडाउन (Lockdown in India) को कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में घर बैठें स्डूटेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर्नशिप (Delhi University Internship) करने का शानदार मौका दे रहा है। खास बात यह है कि यह इंटर्नशिप (Intership) पेड होगी। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल, 'इंटर्नशाला' की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

छह हजार मिलेगी सैलरी

इच्छुक और योग्य छात्र 12 जून या उससे पहले internshala.com पर इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है। छात्र मैनेजमेंट, मीडिया,लॉ, डिजाइन आदि में अपनी इंटर्नशिप के क्षेत्र चुन सकते हैं। छात्र 1 से 3 महीने तक इंटर्नशिप चुन सकते हैं। इस इंटर्नशिप में छात्रों को 6000 से अधिक सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।


ये कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय की इस इंटर्नशिप के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in में जाएं।

-Work from home internships-Central placement cell link' पर क्लिक करें।

-अब https://ift.tt/2Y3ZdoB लिंक पर क्लिक करें।

-अपने इंट्रेस्ट की फील्ड का का फॉर्म भर कर सबमिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfrVdX

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत