JKBOSE 12th results 2020 घोषित, लड़कियों ने फिर क्या बेहतर प्रदर्शन
JKBOSE 12th results 2020 : जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir State Board of School Education) (JKBOSE) ने आधिकारिक तौर पर जम्मू क्षेत्र/ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के बच्चों के लिए जेकेबोस 12वीं क्लास रिजल्ट 2020 (JKBOSE 12th Class Result 2020) घोषित कर दिया है। जो बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
official website - jkbose.ac.in
JKBOSE 12th Result 2020 : पास प्रतिशत
जम्मू क्षेत्र/ग्रीष्मकालीन क्षेत्र का इस बार का रिजल्ट 77.38 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 33 हजार 779 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 26 हजार 139 बच्चे पास हुए हैं।
JKBOSE 12th Result 2020 : सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में हुआ सुधार
सरकारी स्कूलों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 17.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ प्रदर्शन में सुधार किया है। पिछले इन स्कूलों का पास प्रतिशत 55.70 रहा था, जबकि इस बार 73 प्रतिशत रहा। वहीं, निजी स्कूलों का इस साल पास प्रतिशत 85 रहा, जबकि पिछले साल यह 73.07 प्रतिशत था।
JKBOSE 2020 : लड़कियों ने फिर लड़कों को पीछे छोड़ा
एक बार फिर लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। लड़कियों ने तीनों संकाय-कला, वाणिज्य और विज्ञान में लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 82 रहा, जबकि 73 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BaUN5g
Comments
Post a Comment