सरकार की विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा, होंगे ये फायदे

युवाओं को पढ़ाई के साथ रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के लिए उच्च शिक्षा विभाग उन्हें स्किल डवलपमेंट से जोड़ने जा रहा है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान आईएडी स्किल यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत पहले चरण में प्रदेश के 50 सरकारी कॉलेजों में स्टूडेंट्स के लिए स्किल डवलपमेंट कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। दूसरे चरण में 50 कॉलेजों को जोड़ा जाएगा। इसके बाद सरकारी कॉलेजों को सम्मिलित किया जाएगा।

सीट प्रोग्राम के तहत एमयूओ
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप स्किल एनहेचमेंट एंड एम्प्लोयबल ट्रेनिंग सीट कार्यक्रम के तहत यह एमओयू किया गया है। इसमें राजस्थान स्किल यूनिवर्सिटी के माध्यम से हर साल दस हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये कोर्सेज होंगे शुरू

  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी स्पोकन इंग्लिश
  • टाइपिंग स्किल हिंदी और इंग्लिश
  • कोडिंग स्किल एंड प्रोग्रामिंग
  • साइबर सिक्योरिटी
  • सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन एंड मेंटीनेंस
  • फोटोग्राफी - वीडियोग्राफी स्किल्स
  • एनिमेशन एंड ग्राफिक्स
  • अकाउंट असिस्टेंट
  • फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन
  • एग्रो स्किल्स
  • शोरूम एग्जिक्यूटिव
  • सोलर एनर्जी इंस्टॉलेशन, मैनेजमेंट एंड मेंटीनेंस
  • एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स
  • मास कम्यूनिकेशन एंड स्क्रिप्ट राइटर
  • टूरिज्म फैसेलिटेटर
  • लैब टेक्निशियन
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • एजुकेशनल असिस्टेंस स्किल्स
  • ब्यूटिशियन थैरेपिस्ट, गारमेंट्स, टेलरिंग एंड बिजनेस स्किल्स
  • ऑफिस मैनेजमेंट रिसेप्शनिस्ट, फ्रंट एंड बैक ऑफिस
  • सेल्स एंड सर्विस स्किल्स
  • एचआर मैनेजमेंट स्किल्स


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EJ3Vz6

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत