अपने स्मार्टफोन को ऐसे बना सकते हैं Computer

मान लीजिए कि आप घर से बाहर छुटि्टयां मनाने गए हैं और तभी आपके बॉस का किसी जरूरी काम को पूरा करने का मैसेज आता है। आपकी समस्या यह है कि आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप नहीं है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को भी पीसी बना सकते हैं-

कीबोर्ड और माउस
फोन पर काम करने में समस्या यह है कि इसके छोटे की पैड और टच स्क्रीन को बार-बार टैप करने से आप काम पर फोकस नहीं कर पाते। ऐसे में आपको ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस की जरूरत होगी। लेटेस्ट एंड्रॉइड और आइओएस दोनों ही कीबोर्ड और माउस को सपोर्ट करते हैं। यदि आपके पास ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस नहीं है तो आप यूएसबी कीबोर्ड और माउस से भी काम चला सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको यूएसबी-ओटीजी केबल की भी जरूरत होगी।

मॉनिटर
आपकी अगली समस्या यह है कि आप स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन पर काम करने में असहज महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आप होटल के कमरे के स्मार्ट टीवी को अपने फोन से जोडकऱ उसे मॉनीटर बना सकते हैं। इसके लिए आजकल ज्यादातर फोन और स्मार्टटीवी ब्लूटूथ एचडीएमआइ को सपोर्ट करते हैं। देखना होगा कि आपका डिवाइस इसके लिए कितना तैयार है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
अब आपको अपने पीसी जैसे एन्वायर्नमेंट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की की जरूरत होगी। अच्छी बात यह है कि एंड्रॉइड और आइओएस दोनों ही जिस इंटरफेस पर चलते हैं, वे आपके काम के डॉक, शीट्स, प्रजेंटेशन आदि को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।

ब्राउजिंग सिस्टम
यदि आप फोन पर गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी सैटिंग्स में रिक्वेस्ट डेस्कटॉप साइट का विकल्प मिलेगा। खुलने वाली विंडो आपको अपने पीसी का अहसास कराएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Hk836

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड