SSC Exam Centre Change Link 2020: सक्रीय हुआ लिंक, इन स्टेप्स की मदद से बदल सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र
SSC Exam Centre Change Link 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (पेपर- I), स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' 'परीक्षा, 2019, सिलेक्शन पोस्ट (चरण- VIII) परीक्षा, 2020 और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर- II और III) संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। नोटिस के अनुसार, उपर्युक्त परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। कैंडिडेट्स 26 सितंबर से 29 सितंबर, 2020 तक अपना एग्जाम सेंटर बदल सकते हैं।
SSC परीक्षा केंद्र बदलने के लिए यहां क्लिक करें
Click Here For Official Notification
एग्जाम जिसके लिए सेंटर बदला जा सकता है
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (पेपर- I)
आशुलिपिक ग्रेड ’सी’ और Exam डी ’परीक्षा, 2019
सिलेक्शन पोस्ट (चरण- VIII) परीक्षा, 2020
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर- II और III)
SSC परीक्षा केंद्र लिंक आज 26 सितंबर से सक्रिय हो चूका है और परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2020
How To Change SSC Exam Centre
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर अपना पंजीकरण नंबर, पंजीकरण पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर, 'लॉगिन बटन' पर क्लिक करें।
परीक्षा शहर बदलने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
SSC परीक्षा शहर की प्राथमिकता बदलें।
अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30baJh4
Comments
Post a Comment