RPSC SO Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग में सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर वैंकेसी, ऐसे करें अप्लाई

RPSC SO Recruitment 2021 Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के 43 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 सितंबर 2021 से निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार सांख्यकी अधिकारी पद के लिए आर्थशास्त्र में में कम से कम सेकेंड डिवीजन के साथ मास्टर्स होना चाहिए। आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करना है।


ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर 2021 है। आरपीएससी एसओ भर्ती 2021 अधिसूचना (RPSC SO Recruitment 2021 Notification) के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जिसमें सांख्यिकी / सांख्यिकी / वाणिज्य में पेपर के साथ अर्थशास्त्र / गणित में मास्टर डिग्री सहित अतिरिक्त योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया सहित सभी विवरण यहां देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 03 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अक्टूबर 2021

यह भी पढ़ें:— Punjab Police SI Answer Key 2021 : पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कुल पदों की संख्या :—
सांख्यिकी अधिकारी 43 पद

वेतनमान :—
वेतन मैट्रिक्स स्तर : 12 (ग्रेड वेतन 4800/-)

आयु सीमा :—
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी)

 

यह भी पढ़ें :— OSSC Recruitment 2021 : OSSC BSSO मेन्स आंसर की जारी, ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज

शैक्षिक योग्यता:—
— अर्थशास्त्र में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री, या (बी) सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री।
— सांख्यिकी में पेपर के साथ गणित में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री।
— सांख्यिकी के साथ वाणिज्य में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री।
— भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी एमएससी (कृषि) सांख्यिकी या सरकार द्वारा समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यताएं।

अनुभव:—
सरकारी विभाग या प्रतिष्ठित वाणिज्यिक संस्थान या विश्वविद्यालय में एक वर्ष के लिए आधिकारिक सांख्यिकी को पूर्व में संभालने का अनुभव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :— Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में कई पदों पर नौंकरियां, 10वीं पास करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन :—
— उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 03 सितंबर से 02 अक्टूबर 2021 तक rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
— आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए आपको 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद https://ift.tt/2iW8PbY वेबसाइट के माध्यम से लॉग इन करना होगा।
— एक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।
— भर्ती पोर्टल पर समय पंजीकरण ओटीआर।
— आवेदन जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mSjKrD

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड