NEET PG 2021 Result: नीट पीजी एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET PG 2021 Result : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। NEET PG 2021 Result का लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर एक्टिव कर हो जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के स्‍कोर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे और कैटेगरी वाइस क्‍वालिफाइंग स्‍कोर चेक कर सकेंगे।

11 सितंबर को हुई थी परीक्षा:—
NEET PG 2021 परीक्षा इस साल 11 सितंबर, 2021 को देशभर में 260 से अधिक शहरों और 800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। परिणाम के साथ सभी कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी किया गया है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रिजल्‍ट चेक करें।


ऐसे डाउनलोड करें NEET PG 2021 Result :—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिख रहे 'NEET PG 2021' के लिंक पर क्लिक करें। .
— इसके बाद नये पेज को स्‍क्रॉल करें और रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
— अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर, पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट कर करें।
— आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।


कट-ऑफ स्कोर:—
इस वर्ष सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ स्कोर 800 में से 302, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 800 में से 265 है और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 283 है। सभी उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सूची देख सकते हैं। NBE ने 11 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित की थी। प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Read More: IBPS RRB Mains Admit Card 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मेरिट लिस्ट राज्य वार होगी तैयार:—
अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए NEET PG 2021 की रैंक और योग्यता की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची/श्रेणीवार मेरिट सूची राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा तैयार की जाएगी। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार NATBOARD की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Read More: एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ARTwcO

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक