Coast Guard Recruitment 2021 : सहायक कमांडेंट (ग्रुप 'ए') पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Coast Guard Recruitment 2021 Notification : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय तटरक्षक बल, (Indian Coast Guard) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप 'ए') पदों के लिए नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार
कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उपरोक्त पदों के लिए 06 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। भारतीय तटरक्षक बल ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप 'ए' राजपत्रित अधिकारी) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 6 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2021
एडमिट कार्ड की तारीख : 28 दिसंबर, 2021 के बाद
कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट i.e.joinindiancoastguard.gov.in। पर जाएं।
— होमपेज पर "opportunities" बटन पर क्लिक करें।
— सहायक कमांडेंट 02/2022 बैच की भर्ती के लिए विज्ञापन का चयन करें।
— नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर समिट करें।
— उम्मीदवारों को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जेपीईजी प्रारूप (छवि गुणवत्ता 200 डीपीआई) में अपलोड करना होगा।
— फोटोग्राफ और हस्ताक्षर का आकार क्रमशः 10 केबी से 40 केबी और 10 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।
— आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने पर के बाद इसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।
आयु सीमा:—
सामान्य ड्यूटी - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)
कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए): 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)।
तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल): 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तिथियां सम्मिलित)।
यह भी पढ़ें :— Punjab Police Constable Result: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिक्ति विवरण:—
जीडी, सीपीएल (एसएसए) - 40 पद
टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) - 10 पद
चयन प्रक्रिया:—
आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग मानदंड योग्यता परीक्षा में अंकों के उच्च प्रतिशत पर आधारित होगा। किसी विशेष शाखा या केंद्र के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ 60% से अधिक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :— Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में एमटीएस, पोस्टमैन और पीए पदों पर निकली नौकरी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30Y6VU9
Comments
Post a Comment