HPPSC Answer key: असिस्टेंट ऑफिसर परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HPPSC Assistant Officer 2021 answer key: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट ऑफिसर रिक्रूटमेंट परीक्षा 2021 का आंसर-की जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर आसंर-की चेक और डाउनलोड कर सकते है। आयोग ने उम्मीदवारों को आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया है।

आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका
HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट ऑफिसर रिक्रूटमेंट परीक्षा 2021 का आंसर-की का लिंक एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार को किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति या शंका है तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाया सकता है। इसके लिए हर सवाल के लिए अलग शुल्क निर्धारित की गई है। आयोग इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी करेगा।

यह भी पढ़ें :— UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

ऐसे डाउनलोड करें HPPSC Answer Key 2021
— सबसे पहले HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड पर जाएं।
— अब Provisional answers key of Screening Test for the posts of Assistant Officer (Executive Trainee Finance) held on 28-11-2021.Provisional answers key of Screening Test for the posts of Assistant Officer (Executive Trainee Finance) held on 28-11-2021.-PDF के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, यहां पर HPPSC Answer Key 2021 की PDF मिलेगी।
— भविष्य के लिए HPPSC Answer Key 2021 डाउनलोड कर अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें :— Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में एमटीएस, पोस्टमैन और पीए पदों पर निकली नौकरी

 

हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर:—
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर – 0177-2624313 या 2629739
टोल फ्री नंबर – 1800-180-8004
इन नंबरों पर आप कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cY54AP

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक