CLAT Registration 2022 : 1 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, मई 2022 में होगी परीक्षा
CLAT Registration 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदना करना चाहते है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 27 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 01 जनवरी, 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : अभी घोषित नहीं
परीक्षा की तारीख : 09 मई, 2021
8 मई को होगी परीक्षा:—
CLAT के लिए आवेदन के लिए विंडो 31 मार्च, 2022 तक खुली रहेगी। इसकी परीक्षा 8 मई, 2022 से शुरू होगी। ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली ये परीक्षा शाम 3 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की कानून प्रवेश परीक्षा है, जो 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत 5 वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़ें: High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन:—
इस के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 40% अंक) के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा मार्च/अप्रैल 2022 में अर्हक परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 50% कुल अंकों (एससी और एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ एलएलबी की डिग्री होनी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन
आवेदन शुल्क:—
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 4000 रुपए
एससी, एसटी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए : 3,500 रुपए
नोट— उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे का उपयोग करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32kXY81
Comments
Post a Comment