आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट जारी, कैंडिडेट्स यहाँ चेक करें अपना रिजल्ट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज RRB NTPC के CBT 01/2019 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। CBT-1 में शामिल उम्मीदवार अपने नतीजे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नतीजे रिजन के हिसाब से जारी किए हैं जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड ने रिजन वाइज़ मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ दोनों जारी किए हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सबसे पहले मुजफ्फरपुर और चेन्नई बोर्ड के परिणाम घोषित किए। इसके बाद पटना, अजमेर समेत अन्य क्षेत्रों के नतीजे भी जारी कर दिए। नीचे दिए गए वेबसाइट पर उम्मीदवार जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
भोपाल (www.rrbbhopal.gov.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgkp.gov.in)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

कैसे चेक करें परिणाम?

1.सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. हम पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब अपने क्षेत्र को चुनें, उदाहरण के लिए मुजफ्फरपुर के छात्र rrbmuzaffarpur.gov.in के लिंक पर क्लिक करें।
4. नतीजे पीडीएफ के रूप में खुलेगा
5. ctrl+F दबाएं और अपना रोल नंबर ढूंढे।
6 . अब अपना रिजल्ट और स्कोर बोर्ड कार्ड डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: जारी होंगे आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। ये परीक्षा सात चरणों में आयोजित हुई थी जिसमें 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों भाग लिया था। इसके नतीजों में जो उम्मीदवार पास होगा उसे ही उसे ही CBT-2 की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। रेलवे ने CBT-2 की परीक्षा के लिए तारीख भी जारी कर दिए हैं, जो 14-18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा

जो छात्र CBT-1 की परीक्षा में शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं उनके शुल्क वापस किए जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड, एनटीपीसी ने पहले ही शुल्क वापसी के लिए उम्मीदवारों के लिए उनके बैंक खाते का विवरण जमा करने के लिए लिंक पहले से ही सक्रिय है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33e3olL

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक