₹25 हजार में शुरू करें ये बिजनस, हर महीने होगी 3 लाख तक की कमाई

आज के समय में कई लोग जॉब करके थक से गये हैं। कुछ जॉब छोड़ अपना बिज़नेस करने का भी सोचते हैं। यदि आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको बिज़नेस से जुड़ा एक आईडिया देंगे जिसपर आप एक बार विचार अवश्य कर कर सकते हैं। इससे न केवल आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्कि सरकार भी आपको 50 फीसदी तक की सब्सिडी देगी। ये बिज़नेस का आईडिया जुड़ा है मोती की खेती से जिसे अंग्रेजी में पर्ल फार्मिंग भी कहते हैं। इसकी खेती कर आप लाखों कमा सकते हैं।

मोती की खेती के लिए आवश्यकताएं

मोती की खेती के लिए एक तालाब, सीप और ट्रेनिंग इन तीन चीजों की आवश्यकता होती है। तालाब आप अपने खर्च पर भी खुदवा सकते हैं या सरकार से 50 फीसदी सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। सीप की खेती के लिए देश में कई संस्थान भी हैं। उदाहरण के लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
वैसे तो भारत के कई राज्यों में सीप मिलते हैं, लेकिन दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में सीप की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है।

कैसे करें मोती की खेती?

इसके लिए तालाब में आपको सीपियों को जाल में बांधकर 10-15 दिनों के लिए तालाब में डालना है। इससे वो अपने मुताबिक अपना वातावरण को अनुकूल बना सकें। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है। सर्जरी के जरिये उनमें एक पार्टीकल या साँचा डाला जाता है जिसपर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाता है। यही लेयर आगे चलकर मोती बनते हैं।

यह भी पढ़े - Job पाकर खिले चेहरे, फ्रेशर्स को मिले ऑफर

केवल 25 हज़ार में करें शुरुआत

आपको इसकी खेती अधिक खर्च नहीं आएगा। एक सीप के तैयार होने में केवल 25-35 हज़ार रुपये का खर्च आता है। जब ये सीप तैयार होते हैं तो आप एक सीप से दो मोती प्राप्त कर सकते हैं। एक मोती कम से के। 120 रुपये में बिकता है। यदि उसकी क्वालिटी अच्छी होती है तो वो 200 रुपये से भी अधिक मे बिक जाता है।

यदि आप एक एकड़ के तालाब में 25 हज़ार सीपियां डालते हैं तो उसपर करीब 8 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। यदि कुछ सीप तैयार होते समय बर्बाद भी हुए तो भी 50 फीसदी से अधिक सीप सुरक्षित निकलते ही हैं जिससे सालाना 30 लक्ज रुपये कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़े - कोरोना ने 3 साल में प्रदेश में तीन गुना से अधिक बढ़ा दिए बेरोजगार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xHcI6nS

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड