GATE 2022 : आईआईटी खड़गपुर ने जारी की रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड

GATE 2022 Response Sheet: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा के लिए रिस्‍पांस शीट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, Gate.iitkgp.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर ने सभी 29 पेपरों के लिए 5, 6, 12 और 13 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) आयोजित किया है।

 

21 फरवरी को जारी होगी आंसर की
सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को नामांकन आईडी या ई-मेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्‍मीदवार संभावित स्‍कोर भी कैलकुलेट कर सकते हैं। 21 फरवरी, 2022 को संस्थान GATE 2022 ऑनलाइन आंसर की जारी करेगा।

यह भी पढ़ें - रिजर्व बैंक में 950 पदों पर नौकरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया


ऐसे डाउनलोड करें गेट 2022 रिस्‍पांस शीट
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'लॉगिन' टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन नंबर/ईमेल पता, साथ ही अपना पासवर्ड दर्ज करें।
— अब आपको रिस्‍पांस शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें।
— भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें - 10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

17 मार्च आएगा रिजल्‍ट
गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी, 2022 को दोपहर के सत्र में आयोजित किया गया था। संस्‍थान की ओर से GATE 2022 के परिणाम 17 मार्च 2022 को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा प्राधिकरण द्वारा गेट रिस्‍पांस शीट जारी की जाती है।

यह भी पढ़ें - ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परिणाम जारी, ऐसे करें चेक




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ARwqr0h

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक