ICSE and ISC Term 1 Result: घोषित हुए 10वीं, 12वीं बोर्ड का परिणाम, यहां चेक करें

ICSE, ISC Term 1 Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने आज आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 और आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 का ऐलान कर दिया है। ऐसे में जो छात्रा कक्षा 10 और 12 सेमेस्टर 1 परीक्षा में उपस्थित हुए है, वे सभी अपना परिणाम चेक कर सकते है। छात्रों को अपना परिणाम और स्कोर काउंसिलक की अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करना होगा। रिजल्ट पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करनी होगी।

SMS से भी चेक कर सकते है रिजल्ट
छात्र एसएमएस के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते है। आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 देखने के लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल के मैसेज में ICSE<स्पेस><यूनीक आइडी> टाईप करना होगा और इसे जारी किए गए मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। वहीं आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 के लिए स्टूडेंट्स मोबाइल के मैसेज में ISC<स्पेस>< यूनीक आइडी > टाईप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा। सभी विषयों में अंक वाले परिणाम उम्मीदवार को रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें - CBSE CTET 2021-22: जानिए कब जारी होगी सीटेट प्रोविजनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड


ऐसे चेक करें अपना परिणम
— सबसे पहले CISCE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
— होम पेज पर दिये गए करियर पोर्टल में जाएं।
— इसके बाद Semester 1 examination system पर क्‍ल‍िक करें।
— अब नया पेज खुलेगा वहां ICSE result 2021 या ISC result 2021 लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
— स्कोर कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करें।
— इसके बाद छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - क्लर्क, एमटीएस, कुक और हाउसकीपर पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास आवेदन करें


नहीं होगा कोई फेल
महामारी कोरोना की वजह इस बार हर वर्ष से अलग दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के निर्णय किया गया था। जिसके मद्देनजर पहले चरण में आयोजित टर्म 1 परीक्षाओं में किसी भी स्टूडेंट को फेल न किये जाने की घोषणा काउंसिल द्वारा की गई है। वहीं, स्टूडेंट्स को फेल या पास टर्म 1 और टर्म 2 के कंबाईंड मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xa2dTRL

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक