JVVNL Recruitment 2022: 1512 तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
JVVNL Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए शानदर मौका आया है। राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। तीनों में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/gOB6zPd या https://ift.tt/YTS7clJ या https://ift.tt/uUBiYzL. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन विद्युत वितरण निगमों में होगी भर्तियां
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडी.वीवीएनएल) सहित राजस्थान के तीनों बिजली विभागों में लगभग 1512 रिक्तियां भरी जाएंगी। तकनीकी सहायक तृतीय के जयपुर डिस्कॉम में 1035 पदों पर, अजमेर डिस्कॉम में 80 पदों पर व जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 1512 पद
JVVNL Non TSP के लिए : 1035 पद
JdVVNL Non TSP के लिए : 370 पद
AVVNL के लिए : 80 पद
JdVVNL के लिए : 27 पद
यह भी पढ़ें - 10 हजार से ज्यादा कंप्यूटर पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार के पास आरबीएसई / सीबीएसई से माध्यमिक परीक्षा और एनसीवीटी / एसवीटी या एनएसी शैक्षिक योग्यता से लाइनमैन / इलेक्ट्रीशियन / पावर इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / एसबीए में आईटीआई योग्ता होनी चाहिए।
उम्र सीमा
तकनीकी सहायक भर्ती हेतु 9 फरवरी से 28 फरवरी, 2022 तक 18 से 28 वर्ष आयु सीमा के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें - क्लर्क, एमटीएस, कुक और हाउसकीपर पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास आवेदन करें
आवेदन शुल्क
यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 2.50 रुपए लाख या अधिक (ओएसटी सहित) 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख/एससी/एसटी/बीसी-नॉन क्रीमी लेयर/एमबीसी-नॉन क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी (एचएच) है तो उसे 1000/- आवेदन शुल्क तय की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GBRQpnX
Comments
Post a Comment