JEE Mains Exam 2022 session 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
Jee Mains 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Jee Mains 2022 परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। इसका पहला सेशन अप्रैल में तो दूसरा सेशन मई में होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इस वर्ष NTA ने JEE Main एप्लिकेशन और एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
जेईई मेन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 1 मार्च, 2022
जेईई मेन्स 2022 के पंजीकरण की अंतिम तारीख : 31 मार्च, 2022
जेईई मेन परीक्षा तिथि 2022 सत्र 1 : 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022
जेईई मेन परीक्षा तिथि 2022 सत्र 2 : 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2022
13 क्षेत्रीय भाषा में आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले सेशन की परीक्षा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक और दूसरे सेशन की परीक्षा 24 मई से 29 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू सहित कुल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इन स्टेप्स की मदद से करें रजिस्टेशन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर ‘Registration for JEE (Main) 2022’ के लिंक पर क्लिक करे।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आवेदन फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
— पेज में अपनी बेसिक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें और क्रेडेंशियल्स जनरेट करें।
— इसके बाद अब फॉर्म जमा करें और फीस सब्मिट कर दें।
यह भी पढ़ें - SIDBI Recruitment 2022 : 100 सहायक प्रबंधक पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
नेगेटिव मार्किंग भी होगी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस साल हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार JEE Advanced 2022 के लिए योग्य माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें - CISF Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k4BIStd
Comments
Post a Comment