CUET UG 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

CUET UG 2022 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) यानी CUET UG 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र इसलिए 31 मई, 2022 को रात 9 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इसके आवेदन नहीं किया है। उनको एक बार फिर से मौका दिया गया है। अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NTA CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें। CUET UG 2022 से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

31 मई तक कर सकते है आवेदन
NTA ने आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने के बारे एक नोटिस जारी किया है। आधिकारिक नोटिस ने कहा गया है कि CUET (UG) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने को लेकर अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म जमा नहीं करवा सके उनको यह मौका दिया गया है। अब 31 मई, 2022 को रात 9 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।

यह भी पढें- ESIC MTS Result 2022 : ESIC MTS फेज 1 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड



CUET UG 2022 Registration ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
— होम पेज पर CUET UG 2022 लिखे लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
— यहां पर मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद CUET UG 2022 फॉर्म भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढें- India Post Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 38,926 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन




ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है ये परीक्षा
CUET देशभर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG पाठ्यक्रमों में प्रदेश लेने वाले छात्रों को यह परीक्षा पास करना जरूरी होती है। इस बार दिल्ली विवि, जेएनयू और बीएचयू सहित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D2CrsnU

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक