NEET UG 2022 रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

NEET UG Application Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अभी तक जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं किया, उनको एक और मौका मिल गया है। अब सभी उम्मीदवार NTA NEET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उसी दिन रात 11.50 बजे तक निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर लेना होगा। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

20 मई तक कर सकते है आवेदन
NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 यानि नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। जारी नोटिस के अनुसार, डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के ऑफिस से प्राप्त अनुरोध के नीट (यूजी) 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 तक बढ़ाई गई। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2022 निर्धारित की गई थी।

आधिकारिक वेबसाइट से ही ले जानकारी
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से ही सही जानकारी लेने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई है। NEET से संबंधित जानकारी NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर प्राप्‍त की जा सकती है। इसके अलावा छात्र NEET UG 2022 से संबंधित जानकारी प्राप्‍त करने के लिए फोन नंबर 011-40759000 या ईमेल neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर NEET UG 2022 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
— अब आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प पर जाएं।
— यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन करने के लिए पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज मिलेगा।
— इसके बाद अब उम्मीदवार लॉग इन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म करें।
— इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
— इसके बाद फॉर्म फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल लें।


यह भी पढ़ें- दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1600 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 1500 रुपए है। वहीं एसटी एससी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए 900 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह NEET UG 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें- डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका


17 जुलाई से होगी परीक्षा
इसकी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2022 देश के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6z7nFbW

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक