Assam Board Result 2022: असम 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Assam Board Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने सोमवार को 12वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए। असम 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कामर्स और आर्ट के रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। छात्र रोल नंबर का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते है।

आर्ट्स 83.48%, कॉमर्स 87.26% और साइंस 92.19%
आर्ट्स का पास प्रतिशत 83.48%, कॉमर्स में 87.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि साइंस में 92.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 2 लाख से अधिक छात्र असम एचएस परिणाम 2022 का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 6 टॉपर्स में 5 बेटियां


इन वेबसाइट पर देंखे स्कोर
ahsec.assam.gov.in
resultsassam.nic.in
assamresult.co.in
assam.resut.in

यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment : BOB में 325 स्पेशल ऑफिसरों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

टॉपर्स लिस्ट
देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव कलिता ने साइंस स्ट्रीम में 491 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। आर्ट्स स्ट्रीम के लिए असम 12वीं रिजल्ट 2022 के लिए साधना देवी और चेरी गोहेन ने एचएस रिजल्ट 2022 में 487 अंकों के साथ टॉप किया है। विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कछार के सागर अग्रवाल (482 अंक) असम एचएस कक्षा 12 वीं के परिणाम में कॉमर्स टॉपर हैं।

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर दिए गए लिंक Assam Board HS Science, Commerce and Arts results पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी दर्जकर सबमिट करें।
— अब आपके सामने स्क्रीन पर असम 12वीं रिजल्ट नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GDg87YX

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड