JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 6 टॉपर्स में 5 बेटियां

झारखंड एकेडमिक काउंसिल झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। नतीजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ 12वी साइंस का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जेएसी झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किया गया।

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्री जगरनाथ महतो ने साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए झारखंड मैट्रिक परिणाम 2022 और जेएसी इंटरमीडिएट के परिणाम 2022 जारी किए हैं। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा।

JAC 10वीं का रिजल्ट 2022 घोषित हो गया है और इस साल पासिंग परसेंटेज 95.60 गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अनुसार 10वीं की परीक्षा में 60.4 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 33.3 प्रतिशत द्वितीय और 6.3 प्रतिशत परीक्षा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं का परिणाम 2022 आज जारी किया गया और पासिंग प्रतिशत 91.43% रहा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 54,768 छात्रों ने JAC 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से, 5117 ने द्वितीय श्रेणी और 13 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से पास की है।


10वीं में पहले स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स ने 500 मे से 490 अंक हासिल किए हैं
। इन स्टूडेंट्स में
- अभिजीत शर्मा, एसआरके हाईस्कूल, बिस्टुपुर
- निशु कुमारी, कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
- तानिया शाह, कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
- तनु कुमारी, प्लस टू हाईस्कूल, बारीजोर
- रिया कुमारी, गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
- निशा वर्मा, इंदिरा गांधी बालिका, हाईस्कूल, हजारीबाग शामिल हैं।

वहीं 10वीं बोर्ड के दूसरे स्थान पर स्टूडेंट्स ने 500 मे से 489 अंक हासिल किए हैं
- राहुल रंजन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
- श्वेता कुमारी गुप्ता, स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज

यह भी पढ़ें: Jharkhand Board Result 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट आज, ऐसे चेक करें परिणाम

तीसरे स्थान पर पर स्टूडेंट्स ने 500 मे से 488 अंक हासिल किए हैं
- शिवम कुमार, स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
- रीना कुमारी, प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
- खुशी कुमा, उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
- विशाल कुमार शर्मा, सनरेज हाईस्कूल, पालोजॉरी
- अभिजीत कुमार, उत्क्रमित हाईस्कूल, मोदीदीह
- मनीषा कुमारी, उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची

इस साल कक्षा 12 जेएसी परीक्षा के लिए 2,81,436 उपस्थित हुए थे, जबकि 10वीं परीक्षा में 3,99,010 छात्र शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए रूसी पत्रकार ने बेचा अपना नोबेल शांति पदक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rPT0aRG

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड